5 Best Place To Visit In Suratgarh | सूरतगढ़ में धूमने योग्य 5 जगहें
सूरतगढ़ में धूमने योग्य 5 जगहें | सूरतगढ़ विशेष | सूरतगढ़
नमस्कार आपका स्वागत है हमारे एक और ब्लॉग में आज हम जानेंगे 5 विशेष जगहें जहां आप अपने परिवार दोस्तों के साथ ख़ुशी के पल साझा करने जा सकतें है
1 . मानकसर का प्रसिद्ध टीला ( टिब्बा )
लोकेशन : मानकसर का टिल्ला सुनते ही मन में आता है हमें तो सूरतगढ़ में देखना है लेकिन टिला सूरतगढ़ और मानकसर से बराबर दूर पर है वैसे देखा जाये तो मानकसर और सूरतगढ़ में अधिक अंतर नहीं रह गया है |
Video Source : https://www.youtube.com/watch?v=BUY7cJWVKik
क्यों प्रसिद्ध है :
इस टीले का इतना मशहूर होने के पीछे कई कारण है जिनमें पहला इसकी ऊंचाई जहाँ से आप सूरतगढ़ साथ साथ मानकसर को बिलकुल साफ देख सकते हो | यहां लोग सुबह शाम धूमने के लिए आते है | लेकिन बारिश के टाइम में लोगों की भीड़ बढ़ जाती है | इसका एक और कारण यह भी यहां पर काफी सारी पंजाबी/ हिंदी फ़िल्मों और म्यूजिक वीडियोस की सूटिंग भी हुई है |
तो आप जरूर आना चाहेंगे एक बार !
कुछ तश्वीरें :
2. खेजड़ी हनुमान मंदिर
खेजड़ी हनुमान मंदिर Government College सूरतगढ़ के पास स्थित है। यह शहर के पर्यटकों के आकर्षण में से एक है। हर मंगलवार और शनिवार सप्ताह के व्यस्त दिन हैं। हनुमान जयंती पर सामुदायिक रसोई का आयोजन किया जाता है। हनुमान खेजड़ी मंदिर रेत के टीलों पर स्थित होने के कारण सेल्फी जोन के लिए भी जाना जाता है। जनता पास के रेत के टीलों पर कुछ समय बिताती है।यहां एक भव्य मंदिर के साथ सूरतगढ़ को ऊंचाई से देखने का मौका मिलता है | इसके आलावा शानदार बगीचे का आनंद भी पा सकते है