भाटिया आश्रम | ALL ABOUT BHATIYA AASHRAM | APNA SURATGARH
भाटिया आश्रम सूरतगढ़ :
भाटिया आश्रम सूरतगढ़ एक ऐसा विद्या का मंदिर है जिसमे हर तबके का छात्र शिक्षा प्राप्त कर अपने सपनो को साकार कर सकता है। इस आश्रम में हर साल हज़ारो छात्र अपना पंजीकरण करवाते है और अपनों सपनो को उड़ान देने के लिए कठोर परिश्रम करते है। यह आश्रम पुरे राजस्थान का एक ऐसा आश्रम है जिसमे बहुत ही काम शुल्क मतलब नाम मात्र के शुल्क में गुणवत्तायुक्त शिक्षा दी जाती है।
आज के समय में सूरतगढ़ में 20 से ज्यादा कूल है और 6 College है तथा सूरतगढ़ में आज बहुत सारे कोचिंग सेंटर खुल चुके हैं जो हर प्रकार की कोचिंग करवाते हैं और यह सब भाटिया आश्रम के कारण ही हुआ है भाटिया आश्रम एक बहुत अच्छी संस्था है जो गरीब बच्चों को भी बहुत अच्छी शिक्षा प्रदान कर रही है।
भाटिया आश्रम राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की सूरतगढ़ तहसील में है जहाँ बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर और चूरू जिले के छात्र यह पर आते है। सूरतगढ़ तहसील की पहचान भाटिया आश्रम के कारण ही इसके राजस्थान के शीर्ष स्थानों पर जगह मिली है। हम भाटिया आश्रम की बात करें तो इसके अंदर बहुत सारे रोचक तथ्य जुड़े हुए हैं जैसे कि यह एकमात्र देश का ऐसा शिक्षा संस्थान है जिसके अंदर इनके सीनियर स्टूडेंट्स ही दूसरे स्टूडेंट को पढ़ाते हैं और उनको गृह कार्य देते हैं।
इसके साथ साथ यह एकमात्र सबसे कम fees लेकर आईएएस तथा आर ए एस की तैयारी कराने वाला शिक्षा संस्थान है।
Some Of The Popular & Special Batch Of Bhatia Aashram :
भाटिया आश्रम में IAS, RAS, 1st ग्रेड , 2nd ग्रेड, पटवारी, कांस्टेबल, SI, REET आदि प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी इस आश्रम में करवाई जाती है। भटिया आश्रम सूरतगढ़ एक ऐसा संस्थान है जो बहुत ज्यादा संख्या में RAS और 1st, 2nd ग्रेड के सिलेक्शन देने वाला आश्रम है। सभी प्रतियोगी परीक्षाओ की नियमित क्लास होती है और पुरे सिलेबस का रिवीजन और रेगुलर टेस्ट लिया जाता है।
IAS Tigar Batch
IAS Lion Batch
RAS Tiger Batch
RAS Lion Batch
भाटिया आश्रम में सभी बैच के रेगुलर टेस्ट होते है जिसमे कैंडिडेट को लगभग 1000 स्टूडेंट्स में खुद को परखने का मौक मिलता है। और हर दिन टेस्ट होते है जिसका schedule पहले दिन दिया जाता है और दूसरे दिन टेस्ट लिया जाता है और 15 दिनों में एक बड़े टेस्ट का आयोजन किया जाता है और ये टेस्ट बिलकुल एक प्रतियोगी परीक्षा के समान होता है। और इसकी रैंक आश्रम के सूचना पट्ट पर लगाई जाती है और टॉप 10 के स्टूडेंट्स को क्लास में सम्मानित किया जाता है।
भाटिया इतिहास / शुरुआत :
भाटिया आश्रम को प्रवीण जी भाटिया द्वारा 2004 में इसे शुरू किया गया था। और वर्तमान में इसमें 7000 से ज्यादा स्टूडेंट्स है। इस आश्रम की खास बात ये है की इस आश्रम में किसी टीचर को बाहर से नहीं लिया जाता बल्कि इस आश्रम से ही पढ़े हुए ही छात्र ही पढ़ाते है। जैसे ही बच्चों का School Complete होता है वैसे ही वह सूरतगढ़ आकर वहां के निजी Colleges में Admission करा लेते हैं और भाटिया आश्रम को Join करके अपने कॉलेज के साथ साथ ही Civil Services की तैयारी करते हैं भाटिया आश्रम में पढ़ने वाले ज्यादातर Students सूरतगढ़ में ही रहते है।
भाटिया आश्रम सूरतगढ़ कोचिंग संस्थान: Parveen Ji Bhatia जी द्वारा जब इस आश्रम को शुरू किया था तो बताते है की इसमें सिर्फ 7 ही स्टूडेंट्स थे जिनकी संख्या अब कई गुना ज्यादा है जो इस आश्रम की कामयाबी का परिणाम है। प्रवीण जी भाटिया खुद एक 1st टीचर है। जो इस आश्रम को बिना किसी स्वार्थ के छात्रों के हितो को ध्यान में रखते हुए इस आश्रम को चला रहे है।
इसे भी देखें : Education In Suratgarh
Bhatia Ashram Suratgarh विद्या का एक ऐसा मंदिर है जिसके अंदर हर धर्म, जाति के विद्यार्थी चाहे वह अमीर हो या गरीब पढ़ सकते हैं, यहां पर अनेकों तबके के लोग पढ़ने आते हैं यहां पर गरीब से गरीब लोग भी पढ़ते हैं और अमीर से अमीर लोग भी, क्योंकि यहां पर शिक्षा की व्यवस्था बहुत ही उच्चतम है।
आश्रम की फ़ीस पर छात्र 250 रूपए महीना और 350 रूपए रजिस्ट्रेशन फ़ीस है जो वन टाइम है आपको तीन महीनो की फ़ीस एक साथ जमा करवानी होगी यदि आप भाटिया आश्रम में एडमिशन लेना चाहते है तो वन टाइम फीस के शर्त ये है की यदि आप तीन महीने लगातार नहीं आते हो तो आपको दोबारा रजिस्ट्रेशन फ़ीस भरनी पड़ेगी। इस आश्रम के प्रचार किसी भी प्रकार के विज्ञापन के द्वारा नहीं किया जाता है। प्रचार होता है तो सिर्फ छात्रों की कामयाबी से ही होता है।
Bhatia Ashram के कारण Suratgarh का बहुत ही ज्यादा विकास हुआ है इसका मैं भी एक साक्षी हूं अर्थात मैं भी सूरतगढ़ में रहता हूं और सूरतगढ़ के ही एक कॉलेज (Tagore PG College) में अध्ययन कर रहा हूं और साथ में भाटिया आश्रम के बारे में भी अच्छी तरह से जानता हूं तो हम बात कर रहे थे सूरतगढ़ का विकास भाटिया आश्रम के कारण हुआ है क्योंकि भाटिया आश्रम के कारण यहां पर बहुत सारे स्टूडेंट दूर-दूर से पढ़ने आते हैं तो उनके रहने की व्यवस्था के लिए बहुत सारे हॉस्टल पीजी बन चुके हैं।
तो दोस्तों भाटिया आश्रम के बारे में मेरे पास थोड़ी जानकारी थी जिसको में इस साइट के माध्यम आप लोगो के बता रहा हु और आप भी अगर इस आश्रम में एडमिशन लेने चाहते है तो आपके लिए ये बेहतर माध्यम हो सकता है। तो ये आर्टिकल आप अपने दोस्तों को भी बता सकते हो यदि वे भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो.
ये आश्रम गरीब परिवार के छात्रों के लिए तो एक मसीहा के रूप में कार्य कर रहा है। भाटिया आश्रम की एक शाखा जोधपुर में भी स्थापित की गई है।
Parveen Bhatia Ji
Bhatia Ashram को Parveen Bhatia Ji द्वारा 2004 में शुरू किया गया था जब इन्होंने यह शुरू किया था तो इसमें सिर्फ 7 स्टूडेंट थे। अब इनकी संख्या बढ़कर कई हजारों में हो गई है।
भाटिया आश्रम के संचालक श्री Parveen Bhatia Ji खुद एक 1st Grade Teacher है और फिर भी वह निस्वार्थ भाव से भाटिया आश्रम को चला रहे हैं।
Bhatia Ashram Telegram
Bhatia Ashram का एक Telegram Channel है जिसके माध्यम से वह Bhatia Ashram में पढ़ने वाले सभी Students के साथ जुड़े रहते हैं और Bhatia Ashram में जो भी नहीं जानकारी बच्चों को देनी होती है वह Telegram Channel के माध्यम से ही दी जाती और test की Date, test का Result आदि जानकारियां भी टेलीग्राम चैनल के माध्यम से ही दी जाती है।
Address:-
Website Of Bhatiya Aashram : https://bhatiaashram.org/
Near Sacred Heart School , New Housing Board, PWD Colony, Suratgarh, (Rajasthan) (Pin-335804)
View On Instagram :