सूरतगढ़: राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिली सिबिनाट टेस्ट मशीन (TB)

 सूरतगढ़: राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य  केंद्र को मिली सिबिनाट टेस्ट मशीन (TB)

Suratgarh government hospital


सूरतगढ़ के राजकीय  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए नव वर्ष  पहले ही दिन शुभ रहा। राज्य सरकार द्वारा आवंटित की गई प्रदेश में 30 अस्पताल में सिबिनाट टेस्ट मशीन (TB Test Machine)  के तहत श्री गंगानगर जिले में सूरतगढ़ ब्लॉक को सीबीनाट मशीन की सौगात मिली है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगढ़ में टीबी के मरीजों की जांच का रिकॉर्ड देखते हुए यहां आने मरीजों को बेहतर सुविधा देते हेतु ये मशीन आवंटित की गई है।

यह भी देखें : सूरतगढ़ में खाना 


 इस मशीन के आनेवक बाद मरीजों को अब श्री गंगानगर TB जांच के लिए नहीं जाना होगा। इससे उनका समय और रुपए दोनों की बचत होगी। इस मौके पर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ विजय भादू एवं बीसीएमओ डॉक्टर मनोज अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। इसके अलावा बीपीएम हंसराज भाटी, लैब सुपर वाइजर अश्विनी वर्मा, लैब ट्रीटमेंट पर्यवेक्षक अनीश गांधी, स्टोर इंचार्ज धर्मपाल विश्नोई, एलटी सिबिनाट दान सिंह एवं समस्त CHC स्टाफ उपस्थित रहे।


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url