Education In Suratgarh | सूरतगढ़ में शिक्षा | Apna Suratgarh
नमस्कार !
आज का विकासशील भारत देश हर दिन नए आयाम स्थापित कर रहा है | जहां उच्च शिक्षा की महत्ता अधिक हो जाती है | इसी क्षेत्र में कार्य करते हुए भारत का अन्न का कटोरा अब शिक्षा और तकीनीकी में भी बढ़ चढ़ कर योगदान दे रहा है |
हम उसी सूरतगढ़ की बात कर रहे है जिसे वेदों की धरती भी कहा जाता है , वही सूरतगढ़ जिनसे देश को लगातार कई IAS आईपीएस , RAS और कई जवान दिए |
अगर सीधे शब्दों में बात करें तो सूरतगढ़ देश का जानामाना एजुकेशन हब बन गया है |
यहां के स्कूल , कॉलेज , कोचिंग संस्थानों ने सूरतगढ़ जो की कॉटन सिटी भी कहलाती है की अर्थव्यवस्था को उच्चाई देने में सहायता की है |
जहां सूरतगढ़ का दूर दूर करने वाले संस्थान भाटिया आश्रम को कौन नहीं जानता | सूरतगढ़ क्षेत्र में हमे हर प्रकार की शिक्षा चाहे प्रायोगिक , आध्यात्मिक , सांस्कृतिक , खेल,तकनिकी , विज्ञान ,राजनीती ,इतिहास , भूगोल इत्यादि का अनोखा संगम देखने को मिलेगा |
कुछ सुप्रिसिद्ध शिक्षण संस्थान :
1 . भाटिया आश्रम
2 . टैगोर ग्रुप एजुकेशन
5 . जीनियस ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन इत्यादि